#Lockdown को लेकर CM Yogi को राज्यमंत्री ने दिया ये सुझाव, बनारस की गतिविधियों से कराया अवगत

#Varanasi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए किए जा रहे हर एक एहतियाती कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं। लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न होने पाए तथा हर व्यक्ति को उसके बुनियादी जरूरत की सामान सहजता एवं सरलता से प्राप्त हो सके, इसके लिए जिलों में किये जा रहे कार्यों की भी रोजाना मानिटरिंग करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री ने लखनऊ मे मंत्रियों के साथ बैठक के दरमियान स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल से वाराणसी का हाल जाना।

राज्यमंत्री ने शहर के गतिविधियों से कराया अवगत

मंत्री रवींद्र जायसवाल से काशीवासियों के साथ ही गरीबों, निराश्रितों एवं जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जा रहे आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ खाद्यान्न, खाद्य सामग्री के पैकेट, शेल्टर हाउस सहित अन्य स्थानों पर रह रहे गरीब लोगों को खाना के पैकेट आदि के उपलब्धता की विस्तार से जानकारी की। उन्होंने 3 मई के बाद लॉकडाउन को स्थानीय जरूरतों के परिपेक्ष्य में हटाए जाने के तौर-तरीकों के संबंध में भी वार्ता की। किन्तु उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि इसके लिए ऐसा विकल्प तलाशा जाए जिससे इसका प्रभाव कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोके जाने की चल रही कार्यवाही पर भी कत्तई नहीं पड़ना चाहिए।

ऑड-इवन सिस्टम का सुझाव

राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को वाराणसी में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों, बनाए गए हॉटस्पॉटों, कोरोना संदिग्ध एवं पॉजिटिव मरीजों की इलाज के लिए जिला प्र शासन द्वारा तैयार किए गए एल-1, एल-2 एवं एल-3 चिकित्सालयों के साथ-साथ उसमें उपलब्ध संसाधनों आदि के संबंध में जानकारी दी। यहां पर लॉकडाउन में जनसामान्य के अलावा गरीबों, निराश्रितों, असहाय एवं जरूरतमंदों को जिला प्रशासन एवं पार्टी स्तर से रोजाना उपलब्ध कराए जा रहे राशन किट पैकेट एवं पका पकाया भोजन आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मंत्री रवींद्र जायसवाल ने लॉकडाउन को ऑड-इवन सिस्टम से खोले जाने का सुझाव देते हुए कहा कि एक साथ लॉकडाउन हटाए जाने से इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए चलाए जा रहे मुहिम पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्री को ऑड-इवन सिस्टम पर और गहनता से अध्ययन करते हुए अवगत कराए जाने का निर्देश दिया।