नाबालिग किशोरी बरामद : अपरहणकर्ता गिरफ्तार
Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव से बीते 2 अप्रैल को 13 वर्षीया किशोरी संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गई थी। पुलिस ने किशोरी के भाई के तहरीर पर अपरहण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी के तलाश में जुटी थी। गुरुवार को मिर्जामुराद पुलिस ने अपरहणकर्ता को गिरफ्तार करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया।
मिर्जामुराद SO दीपक कुमार रनावत ने बताया कि किशोरी की तलाश जारी थी। गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर रूपापुर के पास से अपरहणकर्ता को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है, वहीं किशोरी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ दीपक कुमार रनावत, एसआई संग्राम सिंह यादव, कांस्टेबल फूलचन्द्र व धर्मेंद्र कुमार रहे।