पार्क में बैठे युवक-युवती से बदसलूकी : विरोध पर नशेड़ियों ने बाइक क्षतिग्रस्त की, युवक और उसके दो सहयोगियों को पीटा, बोले लोग- अक्सर करते हैं मारपीट
Varanasi : दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में घूमने आये युवक और युवती के साथ शनिवार की रात आधा दर्जन नशेड़ियों ने बदसलूकी की।
शराब के नशे में सभी युवती को परेशान करने लगे। साथ मौजूद युवक के विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गए।
युवक-युवती पार्क से निकलकर बाहर आ गए। नशेड़ियों ने बाहर निकलने पर युवक की पिटाई कर दी।

बीचबचाव करने पहुंचे युवक-युवती के दो सहयोगियों पर भी हमला कर दिया। ईंट से वार कर युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी।
गणेशजी मंदिर के बाहर दुकान लगाने वालों के बीचबचाव करने के पर सभी शांत हुए। युवक-युवती और उसके परिचितों ने पुलिस को जानकारी नहीं दी है।
इलाकाई लोगों का कहना था कि आनंद पार्क और उसके इर्द-गिर्द नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। सभी नशे में पार्क में आने वालों के साथ अक्सर मारपीट करते हैं।