इलाकाई पुलिस पर कार्रवाई के बजाय दौड़ाने का लगा है आरोप : खाकी में आए बदमाशों ने ट्रक चालक से लूटे थे इतने रुपये, अधिकारी करा रहे नंबर की तस्दीक
Varanasi : रोहनिया थाना क्षेत्र में पंजाब के एक ट्रक ड्राइवर से एक लाख 11 हजार रुपये लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार, बदमाश पुलिस की वर्दी में थे। चेकिंग के नाम पर पहले ट्रक रुकवाया फिर मारपीट की।
पैसा लूट कर भाग गए। पीड़ित ने यह ही आरोप लगाया है कि इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय पुलिस चौकी मोहनसराय और रोहनिया थाने के पुलिसकर्मियों ने 4 दिन तक दिन तक दौड़ाया पर मदद नहीं कि, आला अधिकारियों से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
ट्रक मालिक ने बुधवार की रात रोहनिया थाने में लूट, मारपीट और धमकी समेत अन्य आरोपों में एक नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाजा के फुटेज से अपराधियों की तलाश में लग गयी है।
पंजाब स्थित रूप नगर के किरतपुर साहेब थाना अंतर्गत साहपुर बेला निवासी ट्रक मालिक बलबीर सिंह के अनुसार, पश्चिम बंगाल से ट्रक पंजाब लौट रहा था। 18 दिसंबर की शाम पांच बजे मोहनसराय पुलिस चौकी क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक पहुंचा था। इस बीच गाड़ी के आगे तीन बाइक पर सवार छह युवकों ने ट्रक चालक रविंद्र को रोक लिया।
युवकों में तीन पुलिस की वर्दी में थे। पीड़ित के अनुसार, गाड़ी रुकवाते हुए उन्होंने तलाशी शुरू कर दी। इसके बाद धमकी देकर ट्रक चालक से गाड़ी लेकर मोहनसराय पुलिस चौकी पर ले आए। गाड़ी के सभी कागजात दिखाने के बावजूद पुलिस की वर्दी में रहे तीन युवकों ने ट्रक चालक रविंद्र और खलासी जनरैल सिंह की पिटाई की। गाड़ी की दोबारा तलाशी के दौरान केबिन के लॉकर में रखे एक लाख 11 हजार रुपये निकाल लिए।
इसके बाद ट्रक चालक और खलासी को चौकी पर बैठा दिया गया। पीड़ित बलबीर सिंह के अनुसार, चौकी पर पहड़िया नामक व्यक्ति ने चालक से मोबाइल लेकर बात की। आरोप लगाया कि आपके ट्रक से नशे की बुकी लगभग पांच सौ ग्राम बरामद हुई है। इस वजह से गाड़ी बंद कर दी गई है।
इसके बाद पहड़िया नामक व्यक्ति ने अपने पर्सनल नंबर से फोन करके गाड़ी छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की। जबकि ट्रक चालक ने बताया कि गाड़ी से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, यह लोग फंसा रहे हैं। ट्रक मालिक का आरोप है कि अक्तूबर माह में भी हाईवे पर गाड़ी तलाशी के दौरान 36 हजार रुपये लूटे गए थे।
उस समय महाराष्ट्र यात्रा पर रहने के कारण शिकायत दर्ज नहीं करा पाया था। ट्रक मालिक बलबीर सिंह का आरोप है कि 21 दिसंबर को ट्रक चालक के साथ मोहनसराय चौकी और थाना रोहनिया में तहरीर दी।
पुलिस ने कार्रवाई के बजाय धमकाया। चार दिन बाद उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना ने बताया कि लूट प्रकरण की जांच कराई जा रही है। उस दिन के सीसी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पीड़ित की ओर से दिए मोबाइल नंबरों की भी तस्दीक कराई जा रही है।