विधायक ने परिजनों से किया संपर्क : घर से नाराज होकर निकली छात्रा पहुंची Varanasi, पूछताछ में बताई जाना था Delhi
Varanasi : मंडुआडीह थाना क्षेत्र के BLW गुमटी मार्केट में बुधवार की देर शाम 13 वर्षीय छात्रा स्कूली यूनिफार्म में भटकती मिली। पश्चिमी मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश सिंह की निगाह छात्रा पर पड़ी। पूछताछ पर उसने अपना नाम और पता बताया।
पहुंची पुलिस को उसने बताया कि घर से नाराज होकर वह दिल्ली जाने के लिए निकल गयी। गुमटी मार्केट में भटकती हुई पहुंची।
पहुंचे विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने छात्रा के घरवालों से परिजनों से बात की। अवगत कराया कि छात्रा पुलिस संरक्षण में सुरक्षित है। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोग छात्रा को लेने के लिए निकल गए हैं। SHO परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि परिवार के लोगों के आने तक छात्रा को चाइल्ड लाइन भेजा गया है।