MLC चुनाव 2022 : अंतिम दिन BJP के उम्मीदवार ने किया नामांकन, जानिए किसने कितनी प्रतियों में नॉमिनेशन फॉर्म भरा
Varanasi : नॉमिनेशन के अंतिम दिन स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के तहत सोमवार को उम्मीदवार सुदामा कुमार (भारतीय जनता पार्टी) द्वारा नामांकन फार्म लिया गया।

चार प्रत्याशियों में बृजेश सिंह निर्दल द्वारा एक प्रति में, अन्नपूर्णा सिंह निर्दल द्वारा एक प्रति में, उमेश (समाजवादी पार्टी) द्वारा दो प्रतियों में और सुदामा कुमार (भारतीय जनता पार्टी) द्वारा दो प्रतियो में अपना-अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया।