MLC चुनाव 2022 : वाराणसी सीट पर निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह की जीत, BJP की हार
Varanasi : स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव का परिणाम जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने घोषित कर दिया है। वाराणसी सीट से निर्दल प्रत्याशी और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने 4234 मत पाकर चुनाव जीत लिया है। अन्नपूर्णा सिंह के चुनाव जीतते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी-DM कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में अंतिम चक्र की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव को 345 वोट, भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल को 170 और निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह को 4234 मत प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 127 मतपत्र निरस्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि निरस्त मतों के हटने के बाद 4749 वैध मत हुए। इसमें जीतने के लिए आवश्यक कोटा = (4749/2) + 1 = 2375 था। ऐसे में 4749 में से 4234 मत पाकर निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी पर पर निर्वाचित हुई हैं।
