MLC चुनाव 2022 : लोकदल के जयराम का पर्चा खारिज, चार उम्मीदवारों के नॉमिनेशन फार्म सही पाए गए
Varanasi : सहायक रिटर्निग आफिसर वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन रण विजय सिंह ने बताया कि वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के तहत मंगलवार को उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच की गयी।

बताया कि संवीक्षा के बाद चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। उमेश यादव (समाजवादी पार्टी) डॉ. सुदामा पटेल (भारतीय जनता पार्टी), अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह निर्दल और बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरूण कुमार (निर्दल) के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। लोकदल के जयराम द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्र विधिमान्य नहीं पाया गया।