MLC चुनाव 2022 : पोलिंग पार्टियां रवाना, कल होगी वोटिंग, DM ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया, खाली मतपेटियों के बिखरे होने पर ADO पंचायत को नोटिस
Varanasi : जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किये जाने के बाद पहड़िया मंडी में मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए स्ट्रांग रूम की फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्ट्रांग रूम की मतगणना होने तक लगातार सुरक्षा गार्डों की तैनाती के अलावा उसके चारों ओर से निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, प्रकाश व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा पीछे की ओर दीवार खड़ी करने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की निगरानी में निष्प्रयोज्य खाली मतपेटियों के बिखरे हुए पाये जाने पर उन्होंने एडीओ पंचायत को शोकाज़ नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए, सभी मतपेटियों को सुरक्षित ढक कर रखने को कहा।


मतगणना कराने के लिए काउन्टिंग टेबल, आरओ. टेबल, पीने के पानी, खानपान, कूलर-पंखे व पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था आदि सभी समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
वाराणसी सीट पर तीन प्रत्याशियों के लिए 9 अप्रैल को 4949 मतदाता वोटिंग करेंगे। मतदाता चुनाव के लिए अपना एक फोटो पहचाना पत्र लेकर मतदेय स्थलों पर पहुंचे ताकि उनका नाम और फोटो प्रमाणित हो सके। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक या कोई इपिक कार्ड ही क्यों न हो वह रखना अनिवार्य होगा।
