सरकारी अस्पतालों में कल होगा मॉकड्रिल : कोविड से निपटने की तैयारियों को परखा जाएगा, जारी हुआ निर्देश
Varanasi : एकबार फिर कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं जिसको लेकर प्रशासन एलर्ट हो गया है। इसी क्रम में जनपद में कोविड-19 चिकित्सालयों में किये गए आवश्यक प्रबंध को परखने के लिए शनिवार को मॉकड्रिल की जायेगी। कोविड रोगियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए यहां भी हर जरूरी तैयारी करने को कहा गया है।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने समस्त राजकीय चिकित्सालयों सहित सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू, ट्रामा सेंटर बीएचयू, ईएसआईसी पाण्डेयपुर, मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान सहित अन्य चिकित्सालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्देश दिया है कि कोविड उपचार व प्रबंधन संबंधी सभी व्यवस्थाएं ठीक तरह से जांच ली जाएं। वहीं मॉकड्रिल के दौरान समस्त चिकित्सा इकाइयों में ऑक्सीज़न प्लांट, औषधियों, एंबुलेंस, आईसीसीसी कॉल सेंटर, तैनाती स्थल, अंतर्भागीय कोविड वार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को अच्छी तरह जांच लिया जाए।
इस दौरान CMO डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर हर जरूरी तैयारियों के बारे में शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त हुये हैं। इसके तहत जनपद में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का प्रयोगात्मक विश्लेषण एवं मॉकड्रिल के दौरान पायी गयी कमियों को चिन्हित कर उनका निराकरण किया जायेगा। यह मॉकड्रिल शनिवार (01 अप्रैल) को जनपद के समस्त चिकित्सा इकाइयों पर होगी जिसमें डीडीयू चिकित्सालय पांडेयपुर, सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी नरपतपुर (चिरईगांव), सीएचसी गंगापुर (पिंडरा), सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू, ट्रॉमा सेंटर बीएचयू, सीएचसी मिसिरपुर (काशी विद्यापीठ), सीएचसी हाथी बाजार (सेवापुरी) शहरी सीएचसी शिवपुर और चौकाघाट शामिल हैं।
वहीं कमियों को चिन्हित कर उनका निराकरण किया जायेगा। जनपद की समस्त चिन्हित कोविड प्रबंधन इकाइयों के रोस्टर में सूचीबद्ध सभी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफपूर्वाभ्यास में प्रतिभाग करेंगे। कोविड प्रबंधन के बारे में जनपद स्तर से अथवा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चिकित्सकों, पैरा मेडिकल व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को इस पूर्वाभ्यास में अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जायेगा। ड्यूटी रोस्टर में नामित वार्डब्वाय व सफाई कर्मी, एम्बुलेन्स चालक, चिकित्सा इकाइयों पर तैनात फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन भी प्रतिभाग करेंगे।
CMO ने बताया कि प्रत्येक चिन्हित ब्लॉक में एक-एक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा रिहर्सल का पर्यवेक्षण किया जायेगा। समस्त नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षकों द्वारा पूर्वाभ्यास में सम्पादित गतिविधियों की सूचना निर्धारित चेकलिस्ट पर चिकित्सीय इकाई-वार संकलित कर जिला सर्विलांस इकाई को उसी शाम छहबजे तक उपलब्ध कराएंगे, जिसका उत्तरदायित्व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया का होगा।
इन बिन्दुओं पर रहेगा फोकस
-ऑक्सीजन प्लान्ट की क्रियाशीलता व आक्सीजन की प्योरिटी
-आक्सीजन बेड व वेंटिलेटर्स की उपलब्धता व क्रियाशीलता
- आवश्यक लॉंजिस्टिक (औषधियों, आईवी फ्लूइड व अन्य उपकरण) की उपलब्धता
-मानव संसाधन की उपलब्धता
-अबाध विद्युत आपूर्ति