Money greed : अर्दली बाजार में चोरी छिप्पे चल रहा था पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट, पुलिस ने मारा छापा
रेस्टोरेंट के चार कर्मचारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शापिंग कांपलेक्स के बेसमेंट में स्थित रेस्टोरेंट से एक हफ्ते से हो रही थी पिज्जा की होम डिलीवरी
#Varanasi : जहां एक तरफ विश्व कोरोना संक्रमण की महामारी से उबरने के लिए एक के बाद एक कई प्रयास करने के बाद भी घुटने टेक दे रहा है। वही ऐसे गंभीर माहौल में भी कुछ कंपनियां और उसके कर्मचारी चंद रुपयों की लालच में हजारों-लाखों लोगों के जीवन से खेलने में जरा भी परहेज नहीं कर रहे है। अभी हाल ही में पता चला था कि दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव था। जिसने कई घरों में पिज्जा डिलीवरी किया था। बात सामने आने के बाद से दिल्ली सरकार डिलीवरी ब्वॉय के द्वारा जिन घरों में पिज्जा पहुंचाया गया था उन घरों में रहने वालों की थर्मल स्कैनिंग करवा रही है। वहीं दूसरी ओर इससे दिल्ली वासियों की मुसिबत और बढ़ गई।

बनारस में भी मुनाफाखोरों की कोई कमी नहीं है। चंद पैसों की लालच के लिए वह भी हजारों लोगों के जीवन से खेलने में कत्तई परवाह नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार की रात सीओ कैंट मोहम्मद मुश्ताक ने पुलिस टीम के साथ अर्दली बाजार पुलिस चौकी से सटे एक शॉपिंग कांप्लेक्स के बेसमेंट में छापेमारी कर लॉक डाउन के बावजूद भी पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा बनाते हुए चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर किया। जबकि पुलिस को देख कर दो कर्मचारी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तारी के संबंध में सीओ कैंट मोहम्मद मुश्ताक ने aajexpress.com से बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अर्दली बाजार इलाके में लाक डाउन का पालन न करते हुए एक पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट को चोरी छिपे खोला जा रहा है और लोगों के घरों में पिज्जा की डिलीवरी दी जा रही है।
सूचना के आधार पर सीओ कैंट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के बेसमेंट में स्थित पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट के किचन में आधा दर्जन के करीब कर्मचारी पिज्जा बनाने और पैक करने में लगे हुए थे। पुलिस को देखते ही रेस्टोरेंट के कर्मचारी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने 4 युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि दो कर्मचारी मौके से भाग निकले। गिरफ्तार कर्मचारियों और पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट के मैनेजर के खिलाफ कैंट थाने में महामारी अधिनियम के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही मौके से फरार दो कर्मचारियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
बगल में है अर्दली बाजार पुलिस चौकी और पुलिस कर्मियों को नहीं लगी भनक
अर्दली बाजार पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित कांपलेक्स के बेसमेंट में पिज़्ज़ा बनाने और डिलीवरी करने की भनक पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को नहीं थी। सूत्रों पर विश्वास करें तो करीब एक हफ्ते से अधिक समय से शॉपिंग कॉन्पलेक्स के बेसमेंट में लाक डाउन के बावजूद भी अवैध रूप से पिज़्ज़ा बनाने और उसे लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा था। सीओ कैंट मोहम्मद मुश्ताक से बातचीत में उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने बताया कि कल और परसों उन्होंने क्षेत्र में पिज्जा की डिलीवरी की थी। हिरासत में लिए गए रेस्टोरेंट के कर्मचारियों का पुलिस थर्मस स्कैनिंग समेत कोविड-19 का जांच कराने की भी तैयारी कर रही है।
डीएम ने कहा है रेस्टोरेंट खोलने और होम डिलीवरी करने पर होगी सख्त कार्रवाई
डीएम कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को दिन मेम मीडिया से कहा कि यदि लाक डाउन में किसी भी रेस्टोरेंट को खोला गया या होम डिलीवरी की गई तो रेस्टोरेंट संचालक और डिलीवरी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम के सख्त निर्देश के बावजूद भी अर्दली बाजार जैसे पॉश इलाके में अर्दली बाजार पुलिस चौकी के बगल में बड़े पैमाने पर पिज़्ज़ा बनाने और उसे डिलीवरी किए जाने का खेल पुलिस के नाक के नीचे चल रहा थी। अर्दली बाजार पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। छापेमारी के संबंध में कैंट पुलिस रात 9:00 बजे तक कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी।