Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी: आज से शुरू हुई UP Board बोर्ड की परीक्षा, केंद्र पर सुरक्षा के मुक्कमल इंतेजाम

Varanasi : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार यानी आज से शुरू हो गई। प्रदेश में 139 केंद्रों पर 1,02,425 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। उड़ाका दल के गठन के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। आज की परीक्षा में हाईस्कूल के 53,425 और इंटरमीडिएट के 51 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश हैं। नकल माफियाओं पर एसटीएफ, एलआईयू की नजर है। वहीं कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जा रही है।

राजकीज क्वींस इंटर कॉलेज में बनाए गए कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर ऑडियो कनेक्ट सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी गतिविधियों की अपडेट मिलती रहेे। बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। हाईस्कूल में पहली पाली में सुबह आठ से 11.15 बजे तक प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली आज कोई पेपर नहीं है। वहीं, इंटरमीडिएट में पहली पाली में सुबह 8 से 11.15 तक सैन्य विज्ञान जबकि दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी।

You cannot copy content of this page