Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

मानसून एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार : बनारस में कई घंटों से रुक-रुक कर हो रही बरसात, उमस से राहत, लेकिन जलजमाव से आफत

Varanasi News : सावन से पहले महादेव की नगरी काशी में मानसून एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले सप्ताह समय से दस्तक के बाद मानसून भटक कर दिल्ली चला गया था लेकिन गुरुवार देर शाम से ही जिस तरह से गरज चमक के साथ बारिश हुई उससे लोगों ने बड़ी राहत महसूस की। इधर शुक्रवार सुबह हवा की रफ्तार तो थम गई है लेकिन बारिश रुक रुक कर हो रही है। इससे उमस से राहत जरूर मिला लेकिन शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति भी हो गई है।

वहीं बारिश की वजह से ही फाल्ट भी बहुत हुआ है। कहीं बिजली के तार टूट गया है तो कहीं स्पार्किंग की वजह से बिजली भी कटी रही। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार चार पांच दिन मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। हल्की से तेज बारिश भी होगी।

पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही बरसात का असर गंगा पर पड़ने लगा है। पिछले तीन दिन से गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी है। 24 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को गंगा के जलस्तर में 20 मिलीलीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी जारी है। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार गंगा का जलस्तर 58.70 मीटर दर्ज किया गया। घाट की निचली सीढ़ियों और मढ़ियों तक पानी पहुंचने लगा है। वहीं बनारस में बढ़ाव के कारण गाजीपुर में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ाव शुरू हो गया है।

You cannot copy content of this page