Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

भंडारे का खाना खाकर तीन दर्जन से ज्यादा बीमार : सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में कराया गया एडमिट, डॉक्टर बोले- अब हालात सामान्य

Varanasi : भंडारे का खाना खाकर तकरीबन 3 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। सभी को सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में हॉस्पिटलाइज कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

दरअसल, बरवां गांव (सिंधौरा) में भंडारा में बना खाना खाने से तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में चिकित्सकों की टीम कैंप लगाकर इलाज कर रही है।
कहा जा रहा है, बुधवार को बरवां गांव में एक शख्स के यहां प्रवचन के बाद वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया गया था। जिसमें बरवां, देवजी, बलोई और जलालपुर समेत आसपास के गांव के लोग शामिल हुए थे।

शाम तक 27 लोग पहुंचे

सत्संग खत्म होने के बाद प्रसाद के रुप मे खाने की व्यवस्था की गई थी। लोगों ने प्रसाद में बनी पूरी-सब्जी चावल, दाल, खीर, पोलाव सहित अन्य व्यजन को ग्रहण किए। इसमें खाने वाले एक दर्जन लोगों को उल्दी-दस्त होने लगी। गुरुवार सुबह होते होते प्रसाद ग्रहण करने वालों की हालत गंभीर होने लगी। प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पिंडरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजोखर पर मरीज पहुंचने लगे। शाम तक पिंडरा पीएचसी पर 27 लोग पहुंचे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज किया

सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पता चलने पर स्वास्थ विभाग की टीम ने प्रभावित परिवारों का इलाज किया। तहसील से राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल भी पहुंच गए थे। बीमार होने वालों में रिंकी (16), प्रिंस (13), घनश्याम (42), मंगला प्रसाद (55), मंगलम (30), संतोष (40), अवधेश (50), संतलाल मास्टर (65), विकास, विपुल, रोशन, गुड्डी, राधिका, रमरज्जी देवी समेत कई लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। कुछ लोगों की हालत खराब होने पर रेफर कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page