Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई महिला : पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी, पुलिस भी तलाश रही

Varanasi : राजातालाब थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्चों की मां घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। वहीं सोमवार देर रात तक वापस नहीं लौटी तो पति ने पत्नी के अचानक गुम होने की थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गायब महिला की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, एक गांव निवासी अपने 26 वर्षीय पत्नी और तीन बच्चों का पालन पोषण राजातालाब चौराहे पर ठेला पर फल बेच कर गुजर बसर करता है। पति ने पुलिस को बताया कि रोजाना पत्नी दुकान पर खाना देकर घर चली जाती थी। बताया कि सोमवार को भी पत्नी खाना देकर समूह के ऋण का किश्त जमा करने दोपहर बाद चौराहे पर समूह के मैनेजर को किश्त जमा करने के बाद देर रात तक पत्नी के घर नहीं पहुँचने की सूचना बच्चों द्वारा मिली। घर पहुंचे तो पत्नी नहीं मिली। वहीं देर रात तक भी पत्नी घर नहीं पहुंची तो आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से पता किया। लेकिन पत्नी का कुछ पता नहीं चल सका। अब पति ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। उधर, पुलिस ने भी महिला की तलाश शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page