Sports Varanasi 

खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिया गया : क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में शामिल हुए सांसद कैसरगंज

Varanasi : आराजी लाइन ब्लाक अंतर्गत जाक्खिनी में आनंद स्पोर्टिंग क्लब के देख-रेख मे चल रहे स्व. ऋषि नारायण शास्त्री मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में तिलगा ने गोधना को 38 रन से हराया। समापन पर विजेता व उपविजेता टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर नवाजागया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज, अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ, उपाध्यक्ष एशिया कुश्ती संघ और विशिष्ट अतिथि संजय सिंह बबलू संयुक्त सचिव भारतीय कुश्ती संघ रहे। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला तिलगा व गोधना के बीच हुआ जिसमें तिलगा की टीम विजेता रही।

फाइनल मैच में पहले तिलगा की टीम ने 15 ओवर में 196 रन बनाया, लेकिन गोधना की टीम 158 रन बना कर आला आउट हो गई। इस टूर्नामेंट को आस पास के वरिष्ठ जन प्रदीप सिंह, अजय शर्मा, अरविन्द ने काफी सराहना किया। इस दौरान समापन समारोह में प्रवीण सिंह प्राशु जिला मंत्री वाराणसी बीजेपी, रोशन सिंह, रुपेश, शिवम, भानु सहित आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page