#Staysafe- मुकद्दस माह-ए-रमजान : घर से नमाज करें अदा, अफवाहों पर न दें ध्यान, घरों में रहें सुरक्षति
#Varanasi : मुकद्दस माह-ए-रमजान की शुरुआत 25 या 26 अप्रैल से हो रही है। कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच शहर की प्रमुख मस्जिदों के इमाम और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में रमजान में घरों पर ही नमाज और तराबी पढ़ने की सहमति बन गई है। जिला प्रशासन के साथ मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी लोगों से एक स्वर में यह अपील की है कि कोई भी रमजान में तरावी अथवा नमाज के लिए मस्जिद में न जाए। इस समय धर्म का भी यही निर्देश है कि जब स्थितियां अनुकूल न हो तब कोई भी धार्मिक स्थल पर न जाए।
सरकार के निर्देशों का पालन करें। रमजान मुबारक के रोजों के साथ हर दिन अदा की जाने वाली पांच वक्त की नमाज के अलावा तरावीह की विशेष नमाज अपने-अपने घरों पर अदा करें। इसी के तहत मंगलवार को चितरंजन पार्क (दशाश्वमेध) में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। सीओ प्रीति त्रिपाठी और थाना प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा ने मुस्लिम धर्म गुरुओं और मुस्लिम समाज के लोगों संग बैठक किया। आगामी रमजान के माह में तरावीह-नमाज घर में अदा करने के लिए बताया गया। लॉकडाउन पालन करने की अपील की गई। गुजारिश की गई कि घर से नमाज अदा करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। घरों में सुरक्षति रहें।