200 साल पुराना है इतिहास : शिवपुर की रामलीला का मुकुट पूजा, 09 तारीख से प्रारंभ होगी रामलीला
Varanasi : शिवपुर की 200 वर्ष पुरानी विश्व प्रसिद्ध 33 दिवसीय रामलीला का शुभारंभ मुकुट पूजन के साथ हुआ। बुधवार को सायंकाल 8 बजे श्री रामलीला समिति शिवपुर द्वारा पांचों पाण्डवा मंदिर में विधि-विधान से प्रथम पूज्य गजानन महाराज का पूजन, मुकुट पूजन और राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न एवं सीता का किरदार निभा रहे पांच स्वरूपों का विधिवत पूजन किया गया। इस अवसर पर मानस की चौपाइयां पढ़ी गयी।
रामलीला समिति के मंत्री श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि इस रामलीला में सभी प्रमुख पात्र स्थानीय स्थानीय हैं। लोग उत्साहपूर्वक इसमें अपनी भागीदारी निभाते हैं। इस अवसर पर समिति के मंत्री श्रवण सिंह, उपाध्यक्ष आभाष साह, कोषाध्यक्ष अनिल यादव, संतोष मिश्रा, विनोद मिश्रा, जयशंकर सेठ, मदन मोहन शर्मा, नवीन प्रधान, कमलेश केशरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

