Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

Kinnaur Kailash पर नगर निगम लेखाधिकारी ने लहराया काशी का परचम, 15 हजार फीट ऊंचाई से दिया स्वच्छ काशी-सुंदर काशी का संदेश

Varanasi : नगर निगम के लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी किन्नर कैलाश पर्वत घाटी पहुंचे। जहां उन्होंने स्वच्छ काशी सुंदर काशी का बैनर लहराया और लोगों को स्वछता के लिए जागरूक किया।

बता दें कि किन्नर कैलाश पर्वत समुद्र तल से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस शिखर पर पहुंचने में उन्हें 5 दिन का समय लगा। इस दौरान लेखा अधिकारी ने वहां पड़े प्लास्टिक के बोतल आदि कचरे को साफ किया और अपने साथ लेकर नीचे तक आए। माइनस तापमान होने के बाद भी उन्होंने जोश दिखाया और हाथ में स्वच्छ काशी, सुंदर काशी का बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया कि प्राकृतिक पर्वत की सुंदरता बनाए रखने के लिए प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। वाही उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में स्वच्छ काशी, सुंदर काशी का बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया।

You cannot copy content of this page