टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम नगर गंभीर : शराब के ठेकों से हुई इतने रूपए की टैक्स वसूली, अदायगी न करने पर मकान और दुकान सील
Omprakash Choudhary
Varanasi : नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने अपर नगर आयुक्त द्वितीय सुमित कुमार द्वारा मिले निर्देश के अनुपालन में गुरुवार को भी अभियान चलाया। अभियान के क्रम में जोनल अधिकारी कोतवाली जोन राजेश अग्रवाल के उपस्थिति में दल ने कर अधीक्षक और कर निरीक्षक के साथ मिल कर कोतवाली क्षेत्र में गृह कर बकायेदारों से 5,56,000 रुपये हाउस टैक्स वसूला।

जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन प्रमिता सिंह के उपस्थिति में कर अधीक्षक और कर निरीक्षक के साथ मिल कर टीम ने अस्सी घाट, शिवाला क्षेत्रों में गृहकर बकायेदारों से 288464 रुपये वसूल किया। शिवाला क्षेत्र अंतर्गत में एक मकान मालिक द्वारा पिछले कई वर्षों से गृह कर नहीं जमा करने के कारण मकान और दुकान को सील कर दिया गया।





दशाश्वमेध जोन के कर अधीक्षक और कर निरीक्षक के साथ मिल कर प्रवर्तन टीम ने सिगरा, बेनीया, मल्दहिया, नई सड़क और गोदौलिया क्षेत्रों में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 11,72,000 रुपये गृहकर वसूला। लाइसेंस शुल्क जमा न करने वाले शहर के तमाम अंग्रेजी, देशी शराब के दुकानों पर लाइसेंस विभाग के साथ मिलकर टीम ने सभी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 2,55,000 रुपये वसूल किया।