Breaking Politics Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

नगर निगम चुनाव 2023 : Varanasi में नामनिर्देशन के तीसरे दिन पार्षद पद के इतने उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन, अबतक महापौर के इतने और पार्षदी लड़ने के लिए इतने मैदान में आए

Varanasi : नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नाम निर्देशन के तीसरे दिन गुरुवार को नगर निगम पार्षद के लिए वार्ड नंबर 8 दीनापुर (अनुसूचित जाति) तथा वार्ड नंबर 25 दुर्गाकुंड अनारक्षित से 01-01 सहित कुल 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किए। जबकि नामांकन के पहले दिन मंगलवार को पार्षद नगर निगम पद के लिए वार्ड संख्या 36 चौकाघाट (अनारक्षित) से एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। महापौर पद के लिए अभी कोई नामांकन नहीं हुआ।

गुरुवार को महापौर पद के लिए 09 तथा पार्षद नगर निगम पद के लिए जोन कार्यालय आदमपुर से 35, भेलूपुर से 104, दशाश्वमेध से 53, कोतवाली से 13 और वरुणापार जोन कार्यालय से 94 सहित कुल 229 लोगों ने नामांकन फार्म प्राप्त किए। जबकि पहले दिन महापौर पद के लिए 4, दूसरे दिन 5 और पार्षद पद के लिए पहले दिन 482 और दूसरे दिन 480 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए थे।

You cannot copy content of this page