Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम सख्त : अभियान चलाकर सड़क खाली करवाया, गृहकर बकायेदारों से वसूली की

Varanasi : अवैध अतिक्रमण व बकाये राजस्व की वसूली को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने अंधरापुल से लेकर लहुराबीर तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी मशीन लगाकर सड़क किनारे किए अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करा दिए। वहीं गृहकर के बकायेदारों से भी लगभग साढ़े तीन लाख की वसूली की। अतिक्रमणकारियों को दोबारा सड़क किनारे अवैध रूप से गुमटी, ठेला, चतूबरा निर्माण न कराने की हिदायत दी गई।

जोनल अधिकारी दशाश्वमेध संजय तिवारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार प्रीति पांडेय की उपस्थिति में प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेंद्रनाथ मौर्य के निर्देशन में यातायात पुलिस उप निरीक्षक देवानंद बरनवाल तथा पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ अंधरा पुल से तेलीया बाग होते हुए लहूराबीर तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों की ओर से कराए गए स्थाई निर्माण चबूतरा, चूल्हा, दीवार, ग्रिल, टिन शेड, तिरपाल, लोहे की जाली, काउंटर, गुमटी, झुग्गी आदि को जेसीबी मशीन लगाकर हटवा दिया गया। दुकानदारों का लगभग एक गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया। शिवपुर में सार्वजनिक पार्क से रखी गई भवन निर्माण सामग्री हटवाने का निर्देश संबंधित को दिया गया। प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला के निर्देश पर रविदास पार्क के सामने अवैध रूप से गुमटी रखकर किया गया अतिक्रमण हटवाकर मार्ग को साफ कराया गया।

You cannot copy content of this page