नगर निगम की टीम और ट्रैफिक पुलिस की मुहिम : रास्ता कराया गया कब्जा मुक्त, शिकायतों के निस्तारण पर जोर, कुछ दुकानदारों का सामान जब्त
Om Prakash Chaudhari
Varanasi : कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम की टीम ने अवैध ऑटो स्टैंड, अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश और नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस के साथ प्रवर्तन दल ने अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय के निर्देश पर अभियान चलाया। साकेत नगर कॉलोनी से मकान के बाहर शेड लगाकर काउंटर रखकर अतिक्रमण के संबंध में शिकायत मिलने पर अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचकर दल ने अतिक्रमणकर्ता को चेतावनी देते हुए किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिन का समय दिया।

देवनाथपुरा क्षेत्र से गली में अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को हटाने के संबंध में शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची टीम को निरीक्षण के दौरान शिकायत निराधार मिला। ईश्वरगंगी क्षेत्र से गली में अतिक्रमण कर रैंप के संबंध में शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर दल ने भवन स्वामिनी को एक दिन का समय देते हुए शिकायत निस्तारित किया। कैंट रेलवे स्टेशन पुल के नीचे अवैध रूप से रहने वालों को पुनः हटवा कर इलाका खाली करवाने के साथ ही रेलवे स्टेशन के सामने मार्ग पर ट्रैफिक जाम के दृष्टिगत टीआई सुनील कुमार सिंहल और प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान सभी वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया।

मुख्यमंत्री की वाराणसी में मौजूदगी को देखते हुए सभी मार्गों पर घोषणा कर रोड और रोड के दोनों पटरियों को खाली करवाया गया। अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से प्लास्टिक के थैले जब्त कर सभी से जुर्माना भी टीम ने वसूला गया। अभियान के दौरान 2900 रुपये जुर्माना के एवज में मिला।




