Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

नगर निकाय निर्वाचन का कंट्रोल रूम खुला : दी जा सकती है नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत एवं जानकारी

Varanasi : अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत विकास भवन स्थित कक्ष संख्या 112 में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसका टेलीफोन 0542-2990588 एवं ईमेल आईडी controlroomvns2023@gmail.com है। नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत एवं जानकारी कंट्रोल रूम को दी जा सकती है।

You cannot copy content of this page