नगर निगम चुनाव 2023 : DM ने की मीटिंग, बोले- निर्वाचन काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
Varanasi : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी- जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी हेतु निर्देशित किया गया कि सभी प्रभारी अधिकारी आवंटित कार्य से सम्बन्धित तैयारियों का पहले से जायज़ा ले लें और व्यवस्थित वर्क प्लान बनाकर चुनाव कार्य सम्पन्न करायें।
उन्होंने सभी प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों से उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली। कार्मिकों और मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण-नियुक्ति प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उदय प्रताप कालेज, रानी मुरारका इंटर कालेज तथा यूपी पब्लिक इंटर कालेज में दो पालियों में एक दिन में 1300+1300 कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जायेगी। 27 अप्रैल को आरओ व एआरओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि जो भी कार्मिक ट्रेनिंग में अनुपस्थित पाया जायेगा उसके खिलाफ उसी दिन एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। गर्भवती महिलाओं और 6 माह तक के बच्चों की माताओं की ड्यूटी न लगाई जाय। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मेडिकल बोर्ड की टीम मेडिकल ग्राउंड पर अवकाश आवेदन का परीक्षण कर अवकाश स्वीकृति की अनुमति प्रदान कर सकेगी।
बैरिकेडिंग व सीसीटीवी आदि का वेरिफिकेशन जल्द से जल्द कराने हेतु एडीएम सिविल सप्लाई को निर्देशित किया जिससे बिल भुगतान हेतु आंकलन कर तैयार रखा जाय।
कार्मिकों के खान-पान व्यवस्था को तत्परता से करायें जिससे समय से उनको खाने पीने व चाय आदि की व्यवस्था हो सके। एडीएम सिटी को आचार संहिता के अनुपालनार्थ तैयार टीम को सक्रिय कराने का निर्देश दिया। कंट्रोल रूम को भी चालू कराने का निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत पंजिका में दर्ज शिकायतों के निस्तारण के बाद फोन काल करके फीडबैक लिया जाय तथा गुणवत्ता परखी जा सके।
पोलिंग पार्टियां पहड़िया मण्डी और पुलिस लाइन से रवाना की जायेंगी। वरुणा पार और कोतवाली जोन की पोलिंग पार्टियां पहड़िया मण्डी से तथा आदमपुर, दशाश्वमेध और भेलूपुर जोन की पोलिंग पार्टियां पुलिस लाइन से रवाना होंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ज़ोनल मजिस्ट्रेट नगर निगम कमल किशोर कंडाल्कर को निर्देशित किया कि पार्टियों को रवाना करने के लिए बड़ी गाड़ियों को ऐसी प्लानिंग करके खड़ी करायें जिससे कार्मिक काउण्टर से ड्यूटी लेने के पश्चात् बिना इधर उधर भटके सीधे अपनी गाड़ियों तक आसानी से पहुंच जायें इससे अनावश्यक समय बर्बाद नहीं होगा। इसके लिए माइक्रो प्लानिंग करने पर जोर दिया गया। नगर निगम द्वारा रुट चार्ट तैयार कराया जायेगा।
नगर निगम के अधिकारी को सभी बूथों का सर्वे करके एएमएफ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। टायलेट, रैम्प, प्रकाश, फर्नीचर सहित सभी सुविधाएं पहले से दुरुस्त कराने की बात कही। प्रत्येक ज़ोन में एक माडल बूथ भी बनाये जाने का निर्देश दिया गया है।
कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के लिए 20 अप्रैल तक 1500 मेडिकल किट तैयार करा कर पोलिंग पार्टियों हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी कराने के लिए वाणिज्य कर अधिकारी को कम से कम 150 वीडियो कैमरे की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया जबकि 17 अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र पर वेब कास्टिंग कराने की व्यवस्था की जा रही है।
इसके अलावा प्रेक्षक के लिए बुकलेट तैयार करने, लेखन सामग्री, मतदाता सूची की व्यवस्था, कम्प्यूटर सहित मतगणना की तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।