Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

नगर निकाय चुनाव 2023 : DM ने देखी दशाश्वमेध जोन कार्यालय पर नामांकन की तैयारी

Varanasi : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन आज यानी मंगलवार से शुरू हो गया है। वहीं वाराणसी में भी पहले चरण 4 मई को मतदान होने हैं। यहां 100 पार्षद प्रत्याशियों और मेयर के भाग्य का फैसला 16 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। ऐसे में मंगलवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने नामांकन स्थलों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

बता दें कि वाराणसी में निकाय चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन होगा। इसी कड़ी में आज डीएम एस राजलिंगम दोपहर में दशाश्वमेध जोन कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जोन के नगर निगम वार्डों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि नियमानुसार ही प्रत्याशी नामांकन स्थल पर प्रवेश करें इसका विशेष ध्यान रखा जाये । नामांकन स्थल पर कोई भी जुलूस लेकर न आने पाए। कहा कि नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि में सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक ही आये। इस दौरान डीएम ने अंदर परिसर में लगी बैरिकेडिंगम को चेंज करने की बात भी कही।

You cannot copy content of this page