नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 : बोले DM- चुनाव शांति और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाना प्राथमिकता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
Varanasi : जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में निर्वाचन कार्य को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार संपादित कराए जाने पर विशेष जोर दिया।
जिलाधिकारी ने विशेष जोर देते हुए उपस्थित समस्त प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारियों से कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को पूर्ण शांति और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समस्त थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में लगातार फुट पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें। ताकि कानून व्यवस्था का बेहतर असर दिख सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त बूथों का भ्रमण किये जाने और बूथ मार्ग का निरीक्षण कर लिए जाने के निर्देश दिए। वे अपने क्षेत्र से भलीभांति वाफिक हो लें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के निर्माण,बिक्री एवं संग्रह के स्थानों को भी चिन्हित करते हुए सख्त कार्रवाई की जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदशील व अति संवेदनशील प्लस बूथों का भ्रमण अवश्य कर लें।
सभी बूथों पर पानी, शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था ठीक होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर और अखबारों पर विशेष रुप से ध्यान दिया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए गए कि अनावश्यक व्यक्तियों को पाबंद करने की कार्रवाई न की जाए। केवल वहीं व्यक्ति जो नगरीय निर्वाचन को प्रभावित कर सकते हैं अथवा जिनका निर्वाचन को प्रभावित करने का इतिहास रहा है, उन्हीं व्यक्तियों को पाबंद किये जाने के साथ ही अन्य कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ताकि निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि क्षेत्रीय स्तर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय बनाये रखे। यदि कोई समस्या आये, तो नोडल अधिकारी अथवा उन्हें अवगत करायें उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का प्रत्येक स्थिति में अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किये जाने पर विशेष जोर दिया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एफएसटी टीम समय से पहुंचे। बैठक में सभी अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस के अधिकारी, निर्वाचन कार्य में लगे नोडल अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।