Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

कोर्ट के आदेश पर मर्डर का केस : पिता ने 156 3 के तहत बेटे की हत्या कर लाश नहर में फेंकने का लगाया था आरोप

Varanasi News : कोर्ट के आदेश पर मिर्जामुराद पुलिस ने खोचवां गांव निवासी चार आरोपियों के खिलाफ हत्या, एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

मुकदमा गांव के ही अलगू राम द्वारा कोर्ट में 156 (3) के तहत दिए गए प्रार्थना पत्र पर हुआ। अलगू राम का आरोप हैं कि 10 मई को मेरे पुत्र हरिश्चंद्र भारती (39) की हत्या कर शव को नहर के माइनर में फेंक दिया गया था। हरिश्चंद्र मजदूरी करता था।

You cannot copy content of this page