80 साल के बुजुर्ग की हत्या : जानकारी पर डाग स्क्वॉयड और और फॉरेंसिक टीम बुलाया गया, पुलिस कर रही तफ्तीश
Varanasi : चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग के सिर और गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। बुधवार को जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
दरअसल, चौबेपुर थाना क्षेत्र के ढूंढ़वा गांव निवासी हरिराम (80) मंगलवार की रात अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में बनी मड़ई में सोये हुए थे। बुधवार की सुबह काफी देरी तक उन्हें किसी ने नहीं देखा तो पोती जगाने पहुंची।
पोती ने देखा कि हरिराम खून से लथपथ थे। उनके सिर व गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था। आननफानन सूचना चौबेपुर थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पर मौजूद है।
आशंका जताई गई है कि संपत्ति विवाद में बुजुर्ग की हत्या की गई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।