Breaking Crime Education Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

बीएचयू के छात्रों में आपसी जंग : कहासुनी के बाद मारपीट, एक गुट के लड़कों की दूसरे पक्ष के छात्रों पर कार्रवाई की मांग

Varanasi : भारत-पाक मैच के बाद आपस में हुई कहासुनी पर बीएचयू में रविवार की देर रात बवाल हो गया। लाल बहादुर शास्त्री और बिरला छात्रावास के छात्रों में जमकर मारपीट हुई।

पांच से अधिक छात्रों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के बताए गए हैं।

घटना को लेकर लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के दर्जनों छात्र हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चीफ प्राक्टर अफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। देर रात तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहा।

पिछले दिनों भारत व पाक मैच में भारत की जीत पर बीएचयू के छात्रों ने जश्न मनाया था। रविवार को मैच में भारतीय टीम की हार के बाद किसी ने व्यंग्य बोल दिया। बस इसी बात को लेकर विवाद हो गया जो मारपीट में तब्दील हो गई।

हालांकि, छात्र इसके और भी कारण बता रहे हैं। विवाद तो बाहर हुआ लेकिन बात हास्टल तक पहुंच गई। लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों का आरोप है कि बिरला के छात्रों ने हॉस्टल में घुसकर मारपीट कर उनके साथियों को घायल कर दिया है।

इनमें कुछ छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना का एक वीडियो देर रात वायरल हुआ जिसमें कई छात्र जिनमें कुछ ने गमछे से चेहरा ढक रखा था वह राड, डंडे लेकर लालबहादुर शास्त्री छात्रावास में घुसते दिखाई दे रहे हैं।

इस विडियो से पता चलता है कि हमला पूर्वनियोजित रहा। इससे पहले भी कई बार इन दोनों हास्टलों के छात्रों में विवाद, मारपीट और पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स और बीएचयू के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

You cannot copy content of this page