Nagar Nikay Chunav 2023 : बीजेपी ने अभी नहीं खोले हैं पत्ते, सपा ने मेयर पद के लिए ओपी सिंह के नाम का ऐलान किया
Brijesh Ojha
Varanasi : वाराणसी में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में इन दिनों गहमागहमी का माहौल है। जहां एक ओर कांग्रेस ने मेयर पद के लिए अनिल श्रीवास्तव के नाम की घोषणा की तो वहीं आप ने शारदा टंडन के नाम पर मोहर लगाया। इसी कड़ी में शनिवार को सपा ने मेयर पद के प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में मेयर के पद के लिए ओपी सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. ओ.पी सिंह माधोपुर सिगरा के निवासी हैं और माधोपुर वार्ड से कई बार नगर निगम पार्षद रहे। डॉ. ओ पी सिंह समाजवादी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं, समाजवादी के मूल वोटरों के इतर भी इनकी अच्छी खासी पकड़ है। बनारस के व्यापरियों में भी इनकी अच्छी पैठ मानी गई है। वैसे तो बनारस की मेयर सीट भाजपा के लिये जैसे सुरक्षित मानी जाती है लेकिन ओ. पी. सिंह के मैदान में आने के बाद भाजपा के लिए यह डगर अब आसान नहीं रहा।
निकाय चुनाव में अभी तक बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कयास है कि आज बीजेपी भी अपने पत्ते खोल सकती है। सबकी निगाहें अब बीजेपी के प्रत्याशी लिस्ट पर टिकी हुई हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किस प्रत्याशी के नाम पर मेयर पद के लिए अपना मोहर लगती है।
गौरतलब है कि 17 अप्रैल तक मेयर पद के लिए प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं। वहीं कांग्रेस, आप और सपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।