Nagar Nikay Chunav 2023 : भाजपा नेत्री हुमा बानो ने मदनपुरा वार्ड से किया नामांकन, बोलीं – पार्टी और जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे
Varanasi : भारतीय जनता पार्टी ने हुमा बानो को मदनपुरा वार्ड से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी वाराणसी की अल्पसंख्यक मोर्चे में लंबे समय से काम करने का उन्हें फायदा मिला। बता दें की, हुमा बानो ने कोरोना काल के दौरान भाजपा के तरफ से अल्पसंख्यक महिलाओं में और खासकर गरीब अल्पसंख्यक परिवार में सहयोग करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। इन्होंने सरकार द्वारा दी गई सभी योजनाओं को उन गरीब लोगों तक पहुंचाने में अपना पूरा ताकत झोंक दिया था। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मदनपुरा वार्ड से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। हुमा बनो ने बताया कि हम पार्टी और जनता के विश्वास पर खड़े उतरेंगे।