Nagar Nikay Chunav 2023 : भाजपा के अशोक, सपा के ओमप्रकाश समेत इतने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, चप्पे चप्पे पर तैनात रही फोर्स
Varanasi : निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को कुल 8 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। कलक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी व एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार को नामांकन पत्र सौंपे।
सोमवार को पर्चा दाखिल करने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी से अशोक तिवारी, समाजवादी पार्टी से ओमप्रकाश सिंह (ओपी सिंह), बहुजन समाज पार्टी से सुभाष चंद्र मांझी व आम आदमी पार्टी से शारदा टंडन समेत निर्दलीय ओमप्रकाश चौरसिया, दीपक लाल अस्थाना, वीरेंद्र कुमार गुप्ता और रामजी चौरसिया शामिल हैं। मेयर पद के लिए अब तक कुल 12 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। वहीं, आखिरी दिन होने से नगर निगम के पांचों जोनल कार्यालयों पर नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की भीड़ रही।

सोमवार को सपा प्रत्याशी डा. ओपी सिंह के साथ महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष समेत सपा समर्थक जेपी मेहता कालेज पर जुटे। मेयर पद के दूसरे दावेदार पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी ने जेपी मेहता इंटर कालेज पर सपा प्रत्याशी डा. ओमप्रकाश सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया।
इसके बाद हजारों समर्थकों की भीड़ के साथ सपा प्रत्याशी जिला मुख्यालय पहुंचे। सपा का झंडा और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारों के बीच कार्यकर्ता जोश भरते रहे। निधारित लोगों के बीच एडीएम कोर्ट में ओपी सिंह ने नामांकन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, राजदेव सिंह, पूजा यादव समेत तमाम सपा नेता शामिल रहे।

उधर, भाजपा के महापौर प्रत्याशी अशोक तिवारी भी लाव लश्कर के साथ कचहरी पहुंचे। इससे पहले रामाश्रय वाटिका में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और राजनेताओं ने भाजपा के चुनावी मुद्दे रखे। वहां से समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ अशोक तिवारी से ने नामांकन दाखिल किया।

रविवार को प्रथम चरण के नामांकन का अंतिम दिन रहा। सभी दलों के प्रत्याशियों, नगर निगम के सभी प्रमुख प्रत्याशियों, पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नगर निगम कार्यालय से लेकर कलक्ट्रेट तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात रही।