Breaking Politics Varanasi ऑन द स्पॉट 

Nagar Nikay Chunav – 2023 : दूसरे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन, महापौर के लिए 5 तथा पार्षद हेतु 480 लोगों ने नामांकन फार्म लिया

Varanasi : नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत नाम निर्देशन के दूसरे दिन बुधवार को महापौर एवं पार्षद पद हेतु कोई नामांकन नहीं हुआ। जबकि महापौर पद के लिए 5 तथा पार्षद नगर निगम पद हेतु जोन कार्यालय आदमपुर से 69, भेलूपुर से 132, दशाश्वमेध से 94, कोतवाली से 27 एवं वरुणापार जोन कार्यालय से 158 सहित कुल 480 लोगों ने नामांकन फार्म प्राप्त किए।

You cannot copy content of this page