Varanasi का नया Hotspot इलाका नक्खीघाट, आने-जाने वाले सात प्रवेश मार्ग सील, 20 मार्च को इस जगह गया था Covid-19 संक्रमित युवक

#Varanasi : नक्खीघाट के युवक की कोरोना से संबंधित जांच रिपोर्ट आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ इलाके में पहुंचे। पुलिस का कहना है कि नक्खीघाट इलाके में आने-जाने वाले सात प्रवेश मार्गों को सील कर दिया गया है। आसपास के 21 घरों की पहचान की गई। इन सभी को जांच के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नक्खीघाट के दानियालपुर मोहल्ले का रहने वाला युवक बीते 20 मार्च को देवरिया गया था। वह एक अप्रैल को वापस आया था। कोरोना पॉजिटिव अभी तक किन-किन लोगों के संपर्क में आया, उसके परिवार के लोग आसपास के किन घरों में आए-गए, पूछताछ की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव युवक के घर के आसपास सात जगह बैरिकेडिंग की गई है।

दोबारा होगी थर्मल स्कैनिंग

उधर, मदनपुरा और पांडेय हवेली इलाके में कोरोना पाजिटिव का मामला सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। हर कोई दहशत में था। पुलिसकर्मी और सख्त दिखे। पांडेय हवेली में जैसे ही खबर फैली की एक ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं, इलाके में सन्नाटा छा गया। लोग भी दहशत में थें। पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर के आसपास बेरिकेटिंग कर दी। आसपास के घरों के लोगों की भी दोबारा थर्मल स्कैनिंग होगी।

महिलाओं की एक बार फिर जांच कराई जाएगी

पांडेय हवेली निवासी युवक-युवती जमात में शामिल नहीं थे। जमात में शामिल जो लोग बनारस में विभिन्न लोगों के घरों, मस्जिदों में ठहरे थे, उन सभी की जांच कराई गई थी। इसी जांच में इन पांचों की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि युवक-युवती पॉजिटिव निकल गए। डीएम ने बताया कि तेलंगाना की महिलाओं की एक बार फिर से जांच कराई जाएगी।

मदनपुरा हॉटस्पाट के छह पॉजिटिव केस छह

अब तक के छह पाजिटिव केस मदनपुरा के हॉटस्पाट से ही संबंधित हैं। पांडेय हवेली और जमात के नए पॉजिटिव व्यक्ति का घर और मस्जिद इस हॉटस्पाट के बफर जोन में हैं। जहां ये रह रहे थे, वहां बैरिकेडिंग पहले से थी। पहले से मदनपुरा हॉटस्पाट में एक स्थानीय और एक कर्नाटक का जमात में शामिल व्यक्ति था। कुल दो केस पॉजिटिव थे। अब ये चार भी उसी हॉट स्पाट में शामिल हैं। मदनपुरा हॉटस्पाट के कुल पॉजिटिव केस छह हो गए हैं।

आठ लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि तब्लीगी जमात में शामिल दो व्यक्ति जिनमें से एक मदनपुरा और एक कर्नाटक का था जो मदनपुरा स्थित मस्जिद में ठहरा था, दोनों की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव हो गई है। इसके अलावा लोहता का रहने वाला छात्र जिसकी पहली रिपोर्ट पाजिटिव थी अब उसकी दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। ये तीन अब कोरोना पॉजिटव नहीं रहे। वाराणसी में अब तक 14 कोरोना पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है, पांच की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वर्तमान में आठ लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए हैं।

डीडीयू हॉस्पिटल के आइसोलेसन वार्ड में 20 कोरोना पॉजीटिव

माइक्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में अब तक कुल 839 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें 14 नमूने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दो अब निगेटिव हो गया। 558 नमूने निगेटिव पाये गये हैं, 267 नमूनों के परिणाम आने शेष है। मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक के जरिए शहरी क्षेत्र में 7385 मरीज और ग्रामीण क्षेत्र में 1998 मरीजों की जांच की गई। जिले में कुल 842 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र से 330 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया। वर्तमान में कुल 12859 व्यक्ति होम क्वारंटाइन किए गए हैं। सर सुंदर लाल चिकित्सालय के मेडिकल क्वॉरेंटाइन में चारी तथा आरएफपीटीसी के मेडिकल क्वॉरेंटाइन सेंटर में 24 लोग भर्ती किए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि डीडीयू के आइसोलेसन वार्ड में 20 कोरोना पॉजीटिव मरीज भर्ती हैं, जिनमें पांच गाजीपुर से चार जौनपुर से स्थानांतरित होकर आये हैं।