वाराणसी में सुरक्षा के मुकम्मल बंदोबस्त के बीच नमाज : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश खुद फील्ड में निकले, ड्रोन से निगरानी, फोर्स ने किया रूट मार्च
Varanasi : कानपुर में हुई हिंसा के बाद वाराणसी में सुरक्षा के मुकम्मल बंदोबस्त किए गए हैं। जुमे की नमाज के दौरान सडकों पर उतर कर पुलिस ने फुट पेट्रोलिंग की। दोपहर पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर कानून व्यवस्था पुख्ता होने का लोगों को भरोसा दिलाया। वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद्र दुबे और संतोष सिंह के नेतृत्व में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई। दोपहर दो बजे नमाज खत्म हुई तो नमाजियों की भीड़ भी कड़ी सुरक्षा के बीच अपने घरों की ओर लौटने लगी।
दोपहर करीब एक बजे ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए नमाजी निकले। पुलिस की सुरक्षा और कड़ी कर नमाजियों को तय रास्तों से गुजारा गया। इस दौरान मुस्लिम बहुल दालमंडी, नई सड़क और मदनपुरा में बाजारों में कुछ दुकानें खुली भी रहीं।
सड़क पर फोर्स को मार्च करते देखकर लोगों के मन में कानपुर में हुए पथराव और विवाद का भय भी खत्म होता गया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे ने सड़क पर मार्च के साथ ही लोगों से बात कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों से फीडबैक भी लिया।
बाबा दरबार और ज्ञानवापी मस्जिद परिक्षेत्र के आसपास सुरक्षा कड़ी रखी गई। शुक्रवार को सुरक्षा के मद्देनजर अधिक फोर्स को तैनात कर कानून को हाथ में लेने की कोशिश करने वालों को कड़ा संदेश भी दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर सुबह से ही फोर्स सड़कों पर सक्रिय नजर आई।
फोर्स ने लोगों को जागरुक करने के साथ ही समय से अपने घरों में लौटने की अपील की। इस दौरान लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील कर कानून को हाथ में लेने की मंशा रखने वालों को सख्त संदेश भी दिया गया। दोपहर दो बजे के बाद जुमा की नमाज खत्म होने के बाद घरों और दुकानों की ओर लौट गए।
अधिक सुरक्षा वाले क्षेत्र में हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगाह रखी गई। बैरिकेडिंग को भी मजबूत किया गया। सुरक्षा की रणनीति को खुद पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश और एडिशनल पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद्र दुबे ने परखा। पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात कर सुरक्षा मजबूत करने के तौर तरीकों पर मंथन किया।
अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी सुभाष चंद्र दुबे ने अपनी टीम के साथ पैदल गश्त कर संवेदनशील क्षेत्रों मदनपुरा, तिलभांडेश्वर, लंगड़ा हाफिज और दालमंडी आदि क्षेत्रों में लगातार चक्रमण किया। इस दौरान सड़कों पर खाकी के बूटों की धमक जारी रहने के बीच सुरक्षा चाक चौबंद नजर आई।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर पुलिस बल शुक्रवार को अलर्ट मोड में नजर आई। निगरानी का दायरा बढ़ाते हुए ड्रोन से छतों और संकरी गलियों तक में नजर रखी गई। संबंधित क्षेत्र के हर कोने को ड्रोन से तलाशने और खंगालने के साथ ही छतों की कड़ाई से निगरानी की गई। जिन छतों पर कुछ संदिग्ध नजर आया वहां के मालिकों से बातचीत कर स्थिति का जायजा भी लिया गया।



