Varanasi उत्तर प्रदेश 

नहीं बच सकी नवाब की जान : 18 घंटे के रेस्क्यू के बाद NDRF ने मेनहोल से बाहर निकाला सफाईकर्मी का शव, परिजनों को किया गया सूचित

Varanasi : लहुराबीर स्थित पिंक टॉयलेट के सामने हो रही सीवर की सफाई के दौरान सोमवार की दोपहर फसे सफाईकर्मी का शव 11 एनडीआरएफ के जवानों से मंगलवार की सुबह 6 बजे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सफाईकर्मी नवाब (20) पश्चिम बंगाल में मालदा का रहने वाला था और अपने 8 साथियों के साथ वाराणसी में सफाई के कार्य के लिए आया था। 

इस सम्बन्ध में डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय ने बताया कि नवाब जब नीचे उतरा तो उसका पैर निचे लगी लोहे की प्लेट में फंस गया। पानी के तेज़ बहाव की वजह से वह अपने आप को बाहर नहीं खींच पा रहा था। पानी का प्रेशर ज़यादा होने की वजह से हमारे डीप डाइवर को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा पर वह नवाब को रेस्क्यू नहीं कर सका और काफी प्रयासों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। 

असीम उपाध्याय ने बताया कि 17 से 18 घंटे लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी तरह नवाब के शव को मंगलवार की सुबह 6 बजे के करीब बाहर निकाला गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है जो जल्द ही यहां पहुँचने वाले हैं।

You cannot copy content of this page