एनसीसी की ट्रेनिंग : 100वीं बटालियन का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लगा
Varanasi : एनसीसी की ट्रेनिंग का पहला कदम कैडेटों में अनुशासन तथा एकता की भावना का जागरण है। किसी भी विपरीत स्थिति में निपटने के लिए योजना का आविष्कार करना, अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना ट्रेनिंग का मुख्य हिस्सा होता है।
सामूहिक परेड छात्र सैनिकों में अनुशासन, शारीरिक क्षमता तथा देशभक्ति की भावना विकसित करता है। जो मेहनत करेगा वह आगे बढ़ेगा तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा। उपरोक्त बातें शिविर उद्घाटन के अवसर पर गुरुवार को महादेव डिग्री कॉलेज बरियासनपुर में सौंवी बटालियन एनसीसी के समादेश अधिकारी व कैंप कमांडेंट कर्नल आशीष त्रिपाठी ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहीं।
यूपी कॉलेज, बलदेव डिग्री कॉलेज, जीवनदीप महाविद्यालय के साथ-साथ जौनपुर मिर्जापुर व आजमगढ़ के कैडेट भी हिस्सा लिए। इस अवसर पर मेजर घनश्याम सिंह, कैप्टन अरूण, ले. निर्भय कुमार, ले. मोहम्मद इमरान अंसारी, केयर टेकर सुनील कुमार, सूबेदार मेजर रतनलाल, पीआई स्टाफ हवलदार गजेंद्र सिंह, पप्पू नेगी, सिविलियन स्टाफ आशीष श्रीवास्तव, आनंद नारायण, अब्दुल मजीद तथा भोलेनाथ चौधरी उपस्थित रहे।