Health Varanasi 

प्रवासी मजदूरों की मदद में लगे NDRF के जवान, उपलब्ध करा रहे खाना, पानी और फल

Varanasi : श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आ रहे प्रवासियों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर एनडीआरएफ के जवान काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ महानिदेशक एसएन प्रधान के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर जवानों की तीन टीमें लगाई गई हैं। मोहनसराय और राजातालाब में सड़क मार्ग से आने वाले श्रमिकों के लिए दो टीमों को तैनात किया गया है। डीडीयू जंक्शन पर भी जवानों को तैनात किया गया है।

एनडीआरएफ के जवान श्रमिक यात्रियों को खाना, पानी और फलों का वितरण कर रहे हैं। एनडीआरएफ के जवानों द्वारा श्रमिकों को कोरोना संबंधी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग तथा मॉस्क व अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में समझाते हुए ट्रेन से उतारने में जिला प्रशासन का सहयोग जवान कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म से लेकर उनकों बसों तक पहुंचाते हुए सभी मजदूरों को कतारबद्ध और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है। पैदल और अन्य वाहनों से आ रहे प्रवासियों को जवानों द्वारा राजातालाब के मदर लैंड पब्लिक स्कूल में रोककर अलग-अलग बसों से उनके निवास स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।

You cannot copy content of this page