महिला कांस्टेबलों को NDRF ने आपदा प्रबंधन और कोरोना बचाव के लिए दिया प्रशिक्षण
Varanasi : उत्तर प्रदेश पुलिस के महिला कांस्टेबलों को एनडीआरएफ टीम द्वारा आपदा प्रबंधन और कोरोना बचाव प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस लाइन में नयी रिक्रूट 350 महिला आरक्षियों को NDRF के टीम ने विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, ध्वस्त इमारत आदि में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। उन्हें वर्त्तमान समय में फैली कोरोना माहमारी और उसके बचाव उपायों आदि के बारे में प्रशिक्षित किया। नयी भर्ती हुयी इन महिला कांस्टेबलों को 11 बटालियन के जवानों ने विभिन्न आपदाओं में पुलिस की जिम्मेदारी और उनकी ड्यूटी आदि के बारे में बताया।
मेडिकल फर्स्ट रेस्पोंडर के तहत विभिन्न शारीरिक चोटों के प्राथमिक उपचार, ट्रोमा मैनेजमेंट, बहते रक्त को रोकना, सिर की चोट, बचाव तकनीकों आदि के बारे में भी प्रशिक्षित किया। साथ ही कोरोना संबंधी जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके और सोशल डिस्टेन्सिंग के बारे में भी बताया गया।