MGKVP : Lockdown के बीच 33 परसेंट फार्मूले के साथ काम शुरू, कैंपस किया गया सेनिटाइज

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रशासनिक भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चक्रानुक्रम से 33 परसेंट कर्मचारियों के साथ आवश्यक कार्य शुरू हो गए हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों, अध्यापकों, कर्मचारियों और परिसर में आवासित विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रोफेसर टी.एन सिंह के निर्देश पर आवश्यकतानुसार सेनीटाइजर्स मशीन, थर्मल स्कैनर, हैंडवाश, ग्लव्स, मॉस्क आदि की व्यवस्था कर प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों आदि को मॉस्क और गलब्स कुलानुशासक कार्यालय द्वारा बांटा गया। सभी विभागों में सेनिटाइजर और हैंडवाश वितरित किया गया।

विश्वविद्यालय के सभी प्रवेश द्वारों और प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य द्वार से थर्मल स्कैनर से जांच करके ही प्रवेश दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में में आवासित अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के आवासों पर जाकर सुरक्षा गार्डों ने उनका और उनके परिवार का थर्मल स्कैनर से जांच किया। सेनिटाइजर मशीन से विश्वविद्यालय परिसर को सेनीटाइज भी किया गया। सफाई कर्मियों ने व्यापक स्तर पर परिसर की सफाई की ।परिसर में थर्मल स्नैकर से जांच, मॉस्क, ग्लव्स आदि का वितरण एवं स्वच्छता अभियान कुलानुशासक प्रो. संतोषकुमार, मुख्यगृहपति डॉ. विनोद कुमार सिंह, सहायक कुलानुशासक डॉ. अमरेंद्र सिंह, कुलानुशासक कार्यालय प्रभारी महेन्द्र पांडेय व गेस्टहाउस प्रभारी नंद कुमार झा की देख-रेख में हुआ।