Breaking Crime Lucknow Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

NEET-UG धांधली प्रकरण : पकड़ा गया सरकारी डॉक्टर अफरोज सस्पेंड, LKO में था पोस्ट, पुलिस आयुक्त की रिपोर्ट पर गई नौकरी

Varanasi : NEET-UG धांधली में सरगना निलेश उर्फ पीके की निशानदेही पर पकड़े गया लखनऊ मे पोस्टेड सरकारी डॉक्टर अफरोज अहमद को शासन ने निलंबित कर दिया है। यह निलंबन पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश द्वारा ACS चिकित्सा को भेजी रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। साथ ही उसके ऊपर शासन द्वारा धारा 7 की विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति की है।

12 सितंबर 2021 को सारनाथ के एक सेंटर पर आयोजित हो रही NEET-UG की इंट्रेंस परीक्षा में एक लड़की दूसरी लड़की जो की मुख्य अभ्यर्थी थी, की जगह पर परीक्षा देते पकड़ाई थी। इस साल्वर गैंग का नेक्सेस वाराणसी पुलिस ने तोड़ना शुरू किया तो इसका मास्टरमाइंड निलेश उर्फ पीके पटना से गिरफ्तार हो गया। उसके बाद वाराणसी पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने कई नाम उगले जो उसके साथ साल्वर गैंग को परवाज दे रहे थे।

CP ए. सतीश गणेश ने बताया कि इसी क्रम में दाउदनगर, मोहनलालगंज PHC लखनऊ में नियुक्त डॉ. अफरोज अहमद का भी नाम पीके ने लिए था जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में वाराणसी पुलिस ने सफलता प्राप्त की थी। सरकारी सेवा में होते हुए अभ्यर्थियों का भविष्य खराब करने वाले इस डॉक्टर के संबंध में ACS चिकित्सा को एक रिपोर्ट इसे निलंबित करने के लिए भेजी गयी थी।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि रिपोर्ट के जांच के बाद ACS चिकित्सा ने वाराणसी की जेल में बंद डॉक्टर अफरोज अहमद को शासन स्तर से निलंबित कर दिया है साथ ही उसपर धारा 7 के तहत विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति की है।

एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के दौर में ऐसे नेक्सेस पनपने न पाए इसके लिए CP ए. सतीश गणेश ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वो अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें और किसी के बहकावे में ना आएं। बहकावे में आके वो अपनी लाइफ बर्बाद करेंगे। इसलिए मेहनत करें और स्वयं पर भरोसा रखते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हों।

You cannot copy content of this page