Breaking Crime Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

बनारस में NIA का छापा, भगत सिंह छात्र मोर्चा की युवतियां हिरासत में

Varanasi News : एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ मंगलवार शहर के महामनापुरी कालोनी व बीएचयू समेत तीन स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़ीं तीन दो युवतियों समेत कुछ और लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने छापेमारी वाले स्थान के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है। अचानक हुई इस छापेमारी से हड़कम्प मच गया।

एनआईए ने चितईपुर थाना क्षेत्र के महामनापुरी कॉलोनी स्थित एक घर पर सुबह छापा मारा। एनआईए की टीम बीएचयू के भगत सिंह छात्र मोर्चा संगठन से जुड़ी दो युवतियों से पूछताछ कर रही है। एनआईए ने जिस मकान में छापा मारा उस तरफ के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। एनआईए ने संगठन के कार्यालय को भी कब्जे में लिया। बताया तो यह जा रहा है कि नक्सली गतिविधियों से जुड़े एक मामले में जांच की जा रही है।

भगत सिंह स्टूडेंट्स मोर्चा (बीएसएम) ने बताया कि एनआईए ने भगत सिंह स्टूडेंट्स मोर्चा के बीएचयू स्थित कार्यालय पर सुबह से छापेमारी कर रही है। कार्यालय में मौजूद बीएसएम की अध्यक्ष आकांक्षा आजाद और सहसचिव सिद्धि सहित तीन हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये गये हैं। किसी को कार्यालय में आने व जाने नहीं दिया जा रहा है। एनआईए ने बीएसएम कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। संगठन के साथी कार्यालय पहुंचे तो एनआईए व पुलिस उनके मोबाइल फोन छीन लिये और मारपीट की।

गौरतलब है कि एनआईए इस मामले में यूपी समेत आठ जिलों में छापेमारी कर रही है। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आज़मगढ़ और देवरिया शामिल हैं।

You cannot copy content of this page