नीलेश सिंह हत्याकांड : वारदात स्थल से 300 मीटर दूर मिली बाइक, मोबाइल का अभी भी पता नहीं
Varanasi : करखियांव में शुक्रवार की रात से गायब 26 वर्षीय निलेश सिंह की लाश गांव के बाहर भूतंहा तालाब में मिली थी। निलेश की बाइक फूलपुर पुलिस ने 48 घंटे बाद वारदात स्थल से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर खालिसपुर स्थित मिनी गैस प्लांट के पीछे घासों के झुरमुट से बरामद की।
पुलिस मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है, इसको लेकर परिवार के लोगों में आक्रोश है। परिवार के लोगों के मुताबिक, नीलेश की लाश जब तालाब से निकाली गई समय उसके दोनों हाथ-पैर बॉधे हुए थे। सिर के पीछे किसी वजनी चीज से चोट के निशान थे। एक कान पूरी तरह खराब हो गया था।
लाश कीचड़ में गाड़ दी गई थी। पास में ही एक बोरी में नमक रखा गया था। शनिवार को लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद दाह संस्कार कर दिया गया। कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक अजय राय परिवार के लोगों से मिले और कहा कि इस तरह की घटनाएं यहां नहीं होती थी। गांव में अभी भी अतिरिक्त फोर्स तैनात है।