Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

नीलगिरी इंफ्रॉसिटी प्रकरण : लग्जरी गाड़ी और आलीशान भवन जब्त होगा, पुलिस आयुक्त बोले- तीन लोगों की संपत्ति अवैध मिली

Varanasi : टूर पैकेज, जमीन और कई लुभावने आफर देकर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में कमिश्नरेट पुलिस नीलगिरी इंफ्रॉसिटी के एमडी विकास सिंह, पत्नी ऋतु सिंह और पार्टनर की अवैध रूप से अर्जित 13.6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करेगी। पुलिस ने इसकी कार्रवाई शुरू कर है।

लग्जरी गाड़ी और आलीशान भवन जब्त होगा। मलदहिया क्षेत्र की इंडियन प्रेस कॉलोनी स्थित नीलगिरी इंफ्रॉसिटी का दफ्तर है। कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) विकास सिंह, उसकी पत्नी मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ऋतु सिंह और प्रबंधक प्रदीप यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह 31 अगस्त से चौकाघाट जिला जेल में बंद हैं। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि तीन लोगों की अवैध संपत्ति मिली है। कार्रवाई करते हुए जब्ती की जाएगी।

You cannot copy content of this page