सीएमओ के निर्देश पर निशांत हॉस्पिटल सील : प्रसव के बाद इलाज के दौरान हुई थी प्रसूता की मौत, पुलिस को भी कार्रवाई के लिए कहा गया
OM Prakash Chaudhari
Varanasi : चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी बाजार स्थित निशात हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में जयरामपुर गांव निवासिनी प्रसूता पूनम राजभर पत्नी अनिल राजभर (26) की प्रसव के बाद उपचार के दौरान शनिवार को सुबह मौत होने पर आक्रोशित परिजनों द्वारा हॉस्पिटल के बाहर घंटों हंगामा किया था।
सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया था। कुछ लोगों के हस्तक्षेप पर हॉस्पिटल संचालकलिका और मृतक के परिजनों के बीच सुलह-समझौता होने के बाद विरोध-प्रदर्शन खत्म हुआ था। चौबेपुर थाना प्रभारी ने शिकायती पत्र मिलने पर विधिक कार्रवाई की बात कही थी।
रविवार को सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के निर्देश पर हॉस्पिटल में निरीक्षण के लिए चोलापुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आरबी यादव के साथ सीएमओ दफ्तर के कर्मचारी पहुंचे। फर्जी ढंग से संचालित निशांत हास्पिटल को सील कर दिया गया।
स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर के प्रभारी ने कहा कि सीएमओ के निर्देश के बाद रविवार को सुबह चौबेपुर थाने को सूचित करने के बाद हॉस्पिटल निशात एंड सर्जिकल सेंटर में निरीक्षण के दौरान मरीज व स्टाफ मिले लेकिन डॉक्टर नहीं थे।
हॉस्पिटल से संबंधित रजिस्ट्रेशन दस्तावेज किसी के द्वारा न दिखाने पर हॉस्पिटल सील कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सीएमओ को सुपुर्द किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के लिए इलाकाई पुलिस को भी कहा गया है।