Breaking Politics Varanasi ऑन द स्पॉट 

महापौर और पार्षद के लिए आज से नामांकन : जानें कौन से प्रत्याशी कहां भर सकेंगे पर्चा

Varanasi : नगर निगम सामान्य निर्वाचन 2023 का शंखनाद होने के बाद आज यानि 11 अप्रैल से मेयर और नगर पंचायत के प्रत्याशी नामांकन करेंगे। अधिसूचना निर्गत होने पर निर्धारित वाराणसी महापौर/पार्षद और नगर पंचायत गंगापुर अध्यक्ष समेत सभासद के लिए पर्चे खरीदे और भरे जाएंगे। नगर निगम मेयर के पर्चे नगर निगम कार्यालय पर मिलेंगे लेकिन नामांकन मंगलवार 11 बजे से कलक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन की कोर्ट में होगा। नामांकन के दौरान बैरिकेडिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

वाराणसी महापौर नगर निगम के प्रत्याशियों का नामांकन न्यायालय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कलेक्ट्रेट में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री नगर निगम मुख्यालय सिगरा पर होगी। पार्षद वरुणापार जोन के प्रत्याशियों का नामांकन कार्यालय जोन, वरुणापार, नदेसर में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री कार्यालय जोन, वरुणापार नदेसर, पार्षद कोतवाली जोन के प्रत्याशियों का नामांकन टाउनहॉल मैदागिन में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री कार्यालय जोन, कोतवाली मैदागिन, पार्षद आदमपुर जोन के प्रत्याशियों का नामांकन कार्यालय जोन, आदमपुर कज्जाकपुरा में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री कार्यालय जोन, आदमपुर, कज्जाकपुरा, पार्षद दशाश्वमेध जोन के प्रत्याशियों का नामांकन कार्यालय जोन, दशाश्वमेध बेनियाबाग में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री कार्यालय जोन, दशाश्वमेध बेनियाबाग तथा पार्षद भेलूपुर जोन के प्रत्याशियों का नामांकन कार्यालय जोन, भेलूपुर दुर्गाकुंड में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री कार्यालय जोन, कार्यालय जोन, भेलूपुर दुर्गाकुंड में होगा। जबकि नगर पंचायत गंगापुर के अध्यक्ष एवं सदस्य हेतु प्रत्याशियों का नामांकन तहसील राजातालाब में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री नगर पंचायत, गंगापुर में होगा।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह ने बताया कि नगर निगम निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों का क्रय और जमा करने का आज 11 अप्रैल से आगाज होगा। इसके लिए अंतिम दिनांक 17 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 03 बजे तक रखा गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 18 अप्रैल को पूर्वाहन 11 से कार्य समाप्ति तक, वापसी 20 अप्रैल 2023 को अपराहन 03 बजे तक होगी। इसके बाद 21 अप्रैल 2023 को प्रतीक आवंटन होंगे। बनारस में मतदान 4 मई 2023 को पूर्वाहन 07 बजे से अपराहन 06 बजे तक होगा, इसी के साथ ही जनपद में चुनावी आचार संहिता भी लागू हो गई है।

You cannot copy content of this page