सर्जन होने का दावा करने वाले झोला छाप डॉक्टर आरएस वर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और धोखाधड़ी का मुकदमा
Varanasi : शुभम हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर के संचालक झोलाछाप डॉक्टर आरएस वर्मा के खिलाफ बड़ागांव पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, 19 मई को कुसमुरा गांव निवासिनी गर्भवती अकबरी को ऑपरेशन से बच्चा हुआ। महिला की मौत हो गई। पति जमीरूल ने थाने पर शिकायती पत्र देकर झोलाछाप डॉक्टर आरएस वर्मा के खिलाफ पत्नी को जान से मारने का आरोप लगाया।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तकरीबन 18 दिन की जांच के बाद सीएमओ डॉक्टर बीवी सिंह द्वारा दिये गए रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने झोला छाप डॉक्टर आरएस वर्मा के खिलाफ मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा 15 सहित गैर इरादतन हत्या और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया। बताया, झोलाछाप चिकित्सक की तलाश की जा रही है।
अस्पताल के नाम पर दुकान
झोलाछाप डॉक्टर ने अपने अस्पताल के नाम पर बनाए गए अपने दुकान के बाहर बकायदा बोर्ड लगा रखा है। अस्पताल के बाहर लगे बोर्ड में उसने दावा किया है कि वह सर्जन है। जनरल सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, नॉर्मल डिलीवरी (डिलीवरी की जगह पर उसके बोर्ड पर डिलेवरी लिखा है), ऑपरेशन द्वारा सिजेरियन, हड्डी रोग प्लास्टर एवं ऑपरेशन, बर्न यूनिट आईसीयू सेवा उपलब्ध लिखा हुआ है। बोर्ड पर पता लिखा है बड़ा राम जानकी मंदिर, बड़ागांव गोला बाजार वाराणसी। झोलाछाप डॉक्टर ने बोर्ड पर दो मोबाइल नंबर भी लिखवाया है। बोर्ड पर लिखा गया नंबर है 9452338366 + 85420 33545
