मस्जिदों के मौलवियों व मुतवल्लियों को नोटिस, अमिताभ ठाकुर ने मानवाधिकार आयोग से की शिकायत
Varanasi News :आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आदमपुर क्षेत्र की मस्जिदों के मौलवी और मुतवल्लियों नोटिस जारी करने को गैर कानूनी बताया है। यह नोटिस मस्जिदों में जमातियों की कोई मीटिंग या कार्यक्रम आयोजित न किए जाने के सम्बंध में दी गई है। इस मामले में अमिताभ ठाकुर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को इसकी शिकायत भेजी है।
अमिताभ ठाकुर के अनुसार नोटिस में प्रभारी निरीक्षक आदमपुर ने सभी मौलवी और मुतवल्लियों को आदेश दिया है कि वह अपने मस्जिद में जमतियों की बिना शासन-प्रशासन की अनुमति के कोई भी कार्यक्रम या मीटिंग का आयोजन नहीं करेंगे। यदि बिना अनुमति उनके द्वारा कोई मीटिंग या कार्यक्रम किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगाया जाना प्रथमदृष्टया संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का सीधा उल्लंघन जान पड़ता है। उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस प्रकार के आदेश देने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।