Varanasi में अब 75 वर्षीय बुजुर्ग Covid-19 संक्रमित, Corona Infected मरीजों की संख्या हुई 15, पितरकुंडा मोहल्ला होगा नया Hotspot

#Varanasi : एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को नक्खीघाट, मदनपुरा और पांडेय हवेली में पांच मरीज मिलने के बाद शनिवार को सिगरा थाना क्षेत्र में 75 वर्षीय कोरोना (#Covid19) पॉजिटिव मरीज पाया गया। कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क हो गई है।

दरअसल, 75 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। पितरकुंडा के रहनेवाले 75 वर्षीय बुजुर्ग में संक्रमण मिला है। नया मामला मिलने के साथ ही बनारस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है। इस बीच राहत की बात यह है कि 15 में से पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आ चुकी है। दो लोग ठीक होने के बाद घर भी भेजे जा चुके हैं। अब शहर के बिल्कुल बीचोबीच स्थित सिगरा थाना क्षेत्र का पितरकुंडा मोहल्ला नया हॉटस्पॉट होगा। मशहूर पान दरीबा इसी पितरकुंडा से सटा हुआ एरिया है। जिस बुजुर्ग में कोरोना का लक्षण मिला है वह भी पान में डाली जाने वाली सोपाड़ी का कारोबार करते हैं।

होली के दरमियान बुजुर्ग दिल्ली गए थे। वहां तबीयत बिगड़ने पर पहले प्राइवेट अस्पताल और बाद में बीएचयू के आईसीयू में भर्ती किया गया। सैंपल जांच में शनिवार देर रात बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया। इस बीच पितरकुंडा क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग का करीब 25 सालों से शुगर का इलाज चल रहा था। मार्च के दूसरे सप्ताह में दिल्ली भी इलाज के लिए गए थे।

जिस 75 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि शनिवार को हुई उनका सैंपल शुक्रवार को आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा गया था। शहरी क्षेत्र में स्क्रीनिंग के दरमियान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनका सैंपल लिया था। बीते कुछ दिनों से उनको सांस लेने में दिक्कत थी। फीवर भी था। प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चला। सीटी स्कैन भी हुआ। उसके बाद उनको बीएचयू रेफर किया गया। 17 अप्रैल को ये बीएचयू आये और 18 अप्रैल की रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। प्रशासन अब उस निजी अस्पताल की भी जानकारी हासिल कर रहा है जहां बुजुर्ग ने अपना इलाज कराया था।